लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. संगणक सॉफ्टवेयर का भाग है-
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(d) ये सभी।

2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार हैं-
(a) पेजमेकर
(b) एम०एस० वर्ड
(c) कोरल ड्रा
(d) ये सभी।

3. किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग कम्पनियाँ भी करती हैं?
(a) एम०एस० ऑफिस
(b) पॉडकास्ट
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) पावर पाइंट।

4. एम०एस० ऑफिस के घटक हैं-
(a) एम०एस० वर्ड
(b) एम०एस० एक्सल
(c) एम०एस० आउटलुक
(d) ये सभी।

5. एम०एस० ऑफिस का प्रथम वर्जन (संस्करण ) था-
(a) MS Office 1.0
(b) MS Office 1.01
(c) MS Office 1.02
(d) MS Office 1.03.

6. पेजमेकर किसके द्वारा डेवलप किया गया?
(a) एडोब कॉरपोरेशन द्वारा
(b) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
(c) आई०आई०टी०, हैदराबाद द्वारा
(d) इन सभी के सहयोग द्वारा ।

7. कोरल ड्रा क्या है?
(a) ग्राफिक एडीटिंग सॉफ्टवेयर
(b) माइक्रोसॉफ्ट विंडो
(c) स्पीच टू टैक्स्ट
(d) पाठ से वाक् ।

8. रेमिंग्टन क्या है?
(a) हिन्दी टंकण हेतु पहला कुंजीपटल
(b) किसी भी भाषा टंकण हेतु सॉफ्टवेयर
(c) भारतीय भाषाएँ टंकण हेतु कुंजीपटल
(d) इन सभी पर ।

9. 'कृतिदेव' फॉण्ट में टंकण करना आसान है-
(a) रेमिंग्टन कुंजी पटल पर
(b) फोनेटिक कुंजी पटल पर
(c) इनस्क्रिप्ट कुंजी पटल पर
(d) इन सभी पर ।

10. भारतीय लिपियों के लिए मानक की-बोर्ड है-
(a) रेमिंग्टन
(b) इनस्क्रिप्ट
(c) फोनेटिक
(d) ये सभी।

11. फोनेटिक कुंजी पटल है-
(a) ध्वन्यात्मक कुंजीपटल
(b) अक्षरात्मक कुंजीपटल
(c) रेखीकीय कुंजीपटल
(d) चित्रात्मक कुंजीपटल ।

12. संगणक साधित शिक्षण पद्धति में-
(a) विद्यार्थी और शिक्षक संगणक के माध्यम से कहीं से भी पढ़ सकते हैं
(b) संगणक से विद्यार्थी कुछ भी सीख सकता है
(c) शिक्षक विद्यालय में बैठकर विद्यार्थियों को घर बैठे संगणक के माध्यम से शिक्षा दे सकता है
(d) उपर्युक्त सभी।

13. पॉवर पाइण्ट है-
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) एक प्रोग्राम
(c) एक तकनीक
(d) ये सभी।

14. स्पीच टू टेक्स्ट है-
(a) एक योजना
(b) एक प्रणाली
(c) एक सॉफ्टवेयर
(d) एक कार्यशैली |

15. पीपीटी के अन्तर्गत पेज को कहा जाता है-
(a) विण्डो
(b) स्लाइड
(c) पृष्ठ
(d) कर्सर ।

16. प्रेजेन्टेशन की स्लाइड तैयार करने की रूपरेखा को कहा जाता है—
(a) स्लाइड
(b) लेआउट
(c) प्रोग्रामिंग
(d) ये सभी।

17. इनमें से कौन-सा पॉवर प्वाइण्ट का View नहीं है-
(a) Slide Show View
(b) Slide Sorter View
(c) Normal View
(d) Outline View.

18. Power point Presentation का Extension होता है-
(a) POT
(b) PPT
(c) PTP
(d) PPE.

19. Powerpoint Presentation में New फाइल बनाने के लिए शॉर्टकट की है—
(a) Ctrl + N
(b) Ctrl + S
(c) Ctrl +M
(d) Shift + N

20. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है-
(a) Excel
(b) Powerpoint
(c) Access
(d) Outlook.

21. Powerpoint Slide में Speaker Notes बनाने के लिए किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है-
(a) Slide Note
(b) Short Note
(c) Sound Note
(d) Notes View.

22. आप Slide Show को कैसे रोक सकते हैं-
(a) Delete बटन को दबाकर
(b) Esc बटन को दबाकर
(c) Right Arrow बटन को दबाकर
(d) Left Arrow बटन को दबाकर ।

23. Handout Master द्वारा define किया जाता है-
(a) Slide Formating
(b) Slide Transaction
(c) Layout of Handout
(d) Layout of Slide.

24. इनमें से किस Slide को Background की तरह प्रयोग किया जाता है-
(a) Gradient
(b) Texture
(c) Picture
(d) उपर्युक्त सभी।

25. पॉवरप्वाइण्ट में Ctrl+ E कमाण्ड का प्रयोग होता है-
(a) Text को Left में करने के लिए
(b) Text को Right में करने के लिए
(c) Text को Center में करने के लिए
(d) ये सभी।

26. "अवलोकित सामग्री का संभावित वर्गीकरण, साधारणीकरण एवं सत्यापन करते हुएपर्याप्त कर्म विषयक और व्यवस्थित पद्धति है।" यह कथन किसका है?
(a) लुण्डबर्ग
(b) रैडमैन
(c) आचार्य विमल मोहन वर्मा
(d) मुनरो ।

27. पावर प्वाइंट है-
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) एक तकनीक
(c) एक प्रोग्राम
(d) ये सभी।

28. पीपीटी के अन्तर्गत पेज को कहा जाता है-
(a) विण्डो
(b) स्लाइड
(c) पृष्ठ
(d) कर्सर ।

29. प्रेजेन्टेशन की स्लाइड तैयार करने की रूपरेखा को कहा जाता है-
(a) स्लाइड
(b) लेआउट
(c) प्रोग्रामिंग
(d) ये सभी।

30. प्रेजेन्टेशन के समय एक स्लाइड के बाद दूसरी स्लाइड आने की प्रक्रिया कहलाती है—
(a) स्लाइड मूविंग
(b) स्लाइड कंट्रोल
(c) स्लाइड ट्रांजिशन
(d) ये सभी।

31. सभी स्लाविक भाषाओं को किसके अन्तर्गत रखा गया है?
(a) करेक्टर इनकोडिंग
(b) सिरिलिक
(c) परास
(d) रेमिंग्टन ।

32. एसटीटी का पूरा नाम क्या है?
(a) स्पीच -टू- टेक्स्ट
(b) कम्प्यूटर स्पीच रिकग्निशन
(c) ऑटोमेटिक स्पीच रिकग्निशन
(d) इनमें से कोई नहीं ।

33. यदि आप Slide में केवल Text देखना चाहते हैं, तो इनमें से कौन सा Tab प्रयोग करेंगे?
(a) Task Pane
(b) Thumbnails
(c) Outline
(d) Toolbar.

34. यदि आप Slide का क्रम बदलना चाहते हैं, तो आप किस व्यू ऑप्शन का प्रयोग करेंगे-
(a) Normal View
(b) Slide Sorter View
(c) Notes Page View
(d) Slide Show View.

35. इनमें से कौन सी Key आप Spelling Check करने के लिए Press करेंगे-
(a) F3
(b) F5
(c) F7
(d) F9

36. Animation क्या है-
(a) चित्र बनाना
(b) स्थिर चित्रों को गति देना
(c) प्रिंट निकालना
(d) ग्राफ में चित्रों को बदलना।

37. Slide Show करने की शॉर्टकट की क्या है-
(a) F4
(b) F5
(c) F6
(d) F7.

38. जब आप प्रेजेन्टेशन को ओपन करते हैं, तब लेफ्ट पैनल पर कौन सा टैब नहीं
होता है-
(a) Notes
(c) Slides
(b) Outline
(d) सभी उपलब्ध होते हैं।

39. स्लाइड लेआउट में कौन-सा सेक्शन मौजूद नहीं है-
(a) Animations
(b) Lists
(c) Titles
(d) Charts.

40. पॉवर प्वाइण्ट में निम्न में से कौन सा एक्शन बटन होता है-
(a) Home
(c) End
(d) All.
(b) Help

41. पॉवरप्वाइण्ट में कौन-सा ऑब्जेक्ट स्लाइड पर लाया जा सकता है-
(a) चित्र
(b) ग्राफ
(c) टैक्स्ट
(d) ये सभी।

42. पॉवर प्वाइण्ट में स्लाइड पर नम्बर डालने के लिए कौन-सा मेन्यू काम में लाया जाता है-
(a) New
(b) Insert
(c) Format
(d) Tools.

43. प्रेजेन्टेशन की रंग योजना को कहा जाता है-
(a) थीम
(b) प्रोग्राम
(c) कलर कांबिनेशन
(d) रूपरेखा ।

44. जो बोल गए शब्दों को पहचान कर उसे पठनीय पाठ में परिवर्तित कर देता है, उसे कहते हैं-
(a) स्पीच टू टेक्स्ट
(b) टेक्स्ट टू स्पीच
(c) सॉफ्टवेयर
(d) ये सभी।

45. 'स्पीच टू टेक्स्ट' है—
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) एक प्रणाली
(c) एक योजना
(d) एक कार्यशैली |

46. भारत में सबसे पहले किस द्विभाषी कम्प्यूटर का विकास सन् 1980 ई० के आस-पास हुआ—
(a) सिद्धार्थ का
(b) लिपि का
(c) अनन्त का
(d) मल्टीवर्ड का |

47. एक कार्यक्रम, जो हिन्दी-अंग्रेजी द्विभाषी शब्द-संसाधक था। इसमें दोनों भाषाओं में एक साथ सामग्री सम्पादन की सुविधा थी-
(a) आलेख
(b) काल्स
(c) शब्दमाला
(d) टाटा |

48. इस बहुभाषी शब्द संसाधक द्वारा तीन भाषाओं – हिन्दी, अंग्रेजी और किसी अन्य भारतीय भाषा में शब्द-संसाधन का कार्य किया जा सकता था-
(a) गूगल
(b) लिपि
(c) यूनिकोड
(d) सोनाटा।

49. इनकी सहायता से किसी भी पर्सनल कम्प्यूटर के सिस्टम पर हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में शब्द-संसाधन का कार्य किया जा सकता है-
(a) अक्षर
(b) मल्टीवर्ड
(c) शब्दमाला
(d) ये सभी।

50. यह कार्ड लगने पर आँकड़ा-संसाधन के कार्यक्रम हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में आसानी से चल सकते हैं-
(a) जिस्ट
(b) रैडहैट
(c) फोनेटिक
(d) मिण्ट ।

51. कम्प्यूटर की दुनिया में हिन्दी का प्रवेश सबसे पहले कौन-से वर्ड प्रोसेसर के रूप में हुआ -
(a) ऑस्की
(b) शब्दरत्न
(c) मुद्रण
(d) डीटीपी।

52. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टमों में हिन्दी का प्रवेश किस वर्ष के बाद शुरू हुआ-
(a) सन् 2002 ई०
(b) सन् 2004 ई०
(c) सन् 2005 ई०
(d) सन् 2006 ई० ।

53. यह ऐसे सॉफ्टवेयर तन्त्र होते हैं, जो टैक्स्ट को पढ़कर सुनाते हैं-
(a) डीबेस लोटस
(b) थिसॉरिस
(c) वर्ड प्रोसेसर
(d) पाठ से वाक् ।

54. इस सिस्टम ने हिन्दी को सभी कम्प्यूटिंग डिवाइसों तक पहुँचा दिया है-
(a) यूनिकोड
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) ब्लैकबेरी
(d) गूगल ।

55. यूनिकोड क्या है-
(a) मानक फॉण्ट
(b) कैरेक्टर एनकोडिंग सिस्टम
(c) कीबोर्ड विन्यास
(d) सॉफ्टवेयर

56. आस्की (ASCII) का मतलब है-
(a) अन्तर्राष्ट्रीय इण्टरचेंज के लिए अमेरिका वैज्ञानिक कोड
(b) सूचना विनिमय के लिए मानक भारतीय कोड
(c) सूचना विनिमय के लिए अमेरिका वैज्ञानिक कोड
(d) इनमें से कोई नहीं।

57. विशिष्ट कोड का उपयोग करके डेटा को 1 (एक) और 0 (शून्य) में परिवर्तित करने की क्रियाविधि को कहा जाता है-
(a) कोडन
(b) डिकोडिंग
(c) एनकोडिंग
(d) रिकॉर्डिंग ।

58. इस्की (ISCII) का मतलब है-
(a) सूचना विनिमय के लिए मानक भारतीय (लिपि) कोड
(b) आन्तरिक सूचना के लिए भारतीय मानक कोड
(c) सूचना विनियम के लिए इतालवी स्क्रिप्ट कोड
(d) इनमें से कोई नहीं।

59. आस्की केवल किस भाषा के वर्ण सेट को एनकोड करने में सक्षम है-
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) उर्दू
(d) गुरुमुखी।

60. इस्की (ISCII) भारतीय भाषाओं के लिए कितने बिट कोड वाला अक्षर-समूह है-
(a) 6- बिट
(b) 10-fae
(c) 12-faz
(d) 8 बिट |

61. दुनिया की हर लिखित भाषा के सभी कैरेक्टर को कम्प्यूटर में सम्मिलित करने के
लिए विकसित किया गया-
(a) एएससीआईआई को
(b) यूनिकोड को
(c) आईएससीआईआई को
(d) इन सभी को ।

62. कौन सभी भाषाओं और वर्णों के लिए एकल एनकोडिंग योजना का प्रतिनिधित्व करता है-
(a) एएससीआईआई
(b) यूनिकोड
(c) आईएससीआईआई
(d) इन सभी ।

63. यूनिकोड में विभिन्न भाषाओं को एकीकृत किया गया है-
(a) मानक कोडिंग में
(b) मानक एनकोडिंग में
(c) यूनिकोड ब्लॉक (समूह) में
(d) सीआईआई ब्लॉक में ।

64. इनमें से कौन अक्षरों के लिखने की अलग-अलग शैलियों और छापे की लिखावट की विभिन्नता एवं सौन्दर्य को बताता है-
(a) टाइपफेस
(b) डिजिटल
(c) स्क्रिप्ट
(d) टैक्स्ट |

65. इसके कारण ही कम्प्यूटर का सम्पूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम हिन्दी भाषा में उपलब्ध
हो सका है-
(a) स्क्रिप्ट इंजन
(b) देवनागरी
(c) यूनिकोड फॉण्ट
(d) माइक्रोसॉफ्ट |

66. विण्डोज प्रचालन-तन्त्र का विण्डोज़ 2000 के जमाने से डिफॉण्ट हिन्दी फॉण्ट है-
(a) लोहित
(b) मंगल फॉण्ट
(c) सकलभारती
(d) ओपनटाइप ।

67. यह विण्डोज विस्टा, विण्डोज 7 तथा विण्डोज सर्वर 2008 में प्रयुक्त एक ओपनटाइप यूनिकोड हिन्दी फॉण्ट है-
(a) अपराजिता
(b) मैकिन्टोश
(c) संस्कृत
(d) ओंकारानन्द |

68. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ इंस्टॉल होने के कारण लगभग हर विण्डोज कम्प्यूटर में सरलता से मिल जाता है—
(a) लोहित देवनागरी
(b) सकलभारती
(c) एरियल यूनिकोड एमएस
(d) देवनागरी एमटी |

69. सी-डैक द्वारा विकसित एक यूनिकोड फॉण्ट है, जिसमें 13 भाषा लिपियाँ शामिल हैं, जो कि 22 भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी को कवर करती हैं-
(a) सकलभारती
(b) कोकिला
(c) लोहित देवनागरी
(d) उत्साह ।

70. संस्कृत हेतु सर्वाधिक संयुक्ताक्षरों वाला फॉण्ट है, जिसमें यूनिकोड कूटबद्ध सर्वाधिक देवनागरी वर्ण सम्मिलित हैं-
(a) कोकिला
(b) उत्साह
(c) सिद्धान्त
(d) कृतिदेव ।

71. एक प्रसिद्ध गैर-यूनिकोड फॉण्ट श्रृंखला है, जो ग्राफिक्स के कार्यों में बहुधा प्रयोग होती है-
(a) कृतिदेव
(b) कोकिला.
(c) पोस्टस्क्रिप्ट
(d) लोहित ।

72. यह छपाई के लिए बहुत लोकप्रिय हिन्दी फॉण्ट है, जिसका कई समाचार-पत्रों तथा पत्रिकाओं में प्रकाशन हेतु प्रयोग होता है-
(a) कोकिला
(b) उत्साह
(c) चाणक्य
(d) लोहित ।

73. यह उन सभी लिपियों के लिए फॉण्ट की सुविधा प्रदान करता है, जो यूनिकोड
मानक में कोडित हो चुकी हैं-
(a) हिन्दीपैड
(b) उत्साह
(c) चाण्क्य
(d) नोटो।

74. यह एक कुंजी टाइपिंग प्रणाली है, जो हिन्दी टाइपिंग की सबसे पुरानी विधि है-
(a) हिन्दीपैड
(b) लोहित
(c) रेमिंग्टन
(d) इस्कॉन ।

75. यह एक बहुत प्रसिद्ध तथा प्रचलित रेमिंग्टन फॉण्ट है—
(a) कृतिदेव
(b) उत्साह
(c) हिन्दीपैड
(d) वॉकमैन।

76. एमएस वर्ड का मुख्य कमाण्ड नहीं है :
(a) फाइल
(b) इंसर्ट
(c) यू. पी. एस.
(d) व्यू

77. 'माइक्रोसाफ्ट एक्सेज' क्या है ?
(a) टाइपिंग फॉण्ट
(b) डाटाबेस मैनेजमेंट प्रोग्राम
(c) प्रोसेसिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

78. 'माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक' क्या है ?
(a) ई - मेल मैनेजमेंट प्रोग्राम
(b) कम्प्यूटर टाइपिंग
(c) कम्प्यूटर गेम
(d) इनमें से कोई नहीं

79. ई-शिक्षण का आशय है :
(a) अध्यापक द्वारा प्रत्यक्ष शिक्षण
(b) आकाशवाणी द्वारा शिक्षण
(c) इंटरनेट और अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

80. बहुवचन ई-पत्रिका का प्रकाशन स्थल है :
(a) वर्धा
(b) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(d) लखनऊ

81. पाखी ई-पत्रिका के सम्पादक हैं :
(a) श्रीप्रकाश शुक्ल
(c) अशोक मिश्र
(b) अपूर्व जोशी
(d) अपूर्वानन्द

82. विकीपीडिया का आरम्भ कब हुआ था ?
(a) 1993
(b) 2006
(c) 2011
(d) 2003

83. संगणक सॉफ्टवेयर का भाग है :
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(d) उपरोक्त सभी

84. पेज मेकर किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
(a) आई. आई. टी.
(b) एडॉब कार्पोरेशन
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

85. एम. एस. ऑफिस का प्रथम संस्करण था :
(a) MS Office 1.02
(b) MS Office 1.01
(c) MS Office 1.0
(d) MS Office 1.03

86. 'कोरल ड्रा' क्या है ?
(a) ग्राफिक एण्ड एडिटिंग सॉफ्टवेयर
(b) माइक्रोसॉफ्ट विण्डो सॉफ्टवेयर
(c) स्पीच टू टैक्स्ट
(d) पाठ से वाक्

87. भारतीय लिपियों के लिए मानक की-बोर्ड हैं : 
(a) रेमिंग्टन
(b) फोनेटिक
(c) ग्राहम
(d) इनस्क्रिप्ट

88. शब्द संसाधन क्या है ?
(a) एक फॉण्ट
(b) एक एप्लीकेशन
(c) एक हार्डवेयर
(d) इनमें से कोई नहीं

89. यूनीकोड क्या है ?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) हार्ड डिस्क
(d) कम्प्यूटर फॉण्ट

90. मंगल, अपराजिता, अक्षर आदि हैं :
(a) यूनीकोड के फॉण्ट
(b) कुंजीपटल के नम्बर
(c) सॉफ्टवेयर
(d) दस्तावेज

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book